छठ पूजा घाटों पर कैमरों से रखी जा रही निगरानी
सभी छठ पूजा घाटों पर स्थापित किये गए आस्था कलश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सभी प्रकार की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिगत छठ पूजा घाटों की आईसीसीसी के जरिये कैमरों से निगरानी की जा रही है। उधर नगर निगम ने तमाम व्यवस्थाओं के साथ एक नयी पहल करते हुए इस बार छठ पूजा घाटों पर आस्था कलश स्थापित किये है।
नगरायुक्त संजय चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छठ पूजा आस्था और श्रद्धा का महापर्व है। छठ पूजा के लिए शहर के कई घाटों पर श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए निगम ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए आईसीसीसी के कैमरों की निगरानी में घाटों को रखा है। इसके अलावा पहली बार सभी घाटों पर प्रदूषण रोकने एवं सफाई के दृष्टिगत आस्था कलश स्थापित किये गए हैं। ताकि श्रद्धालु पुष्प-पत्र इधर उधर न फेंककर उन्हें इन कलश में डाल सके।
उन्होंने बताया कि नगर निगम ने श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए सभी तैयारियां की हैं। साफ-सफाई तथा रंगाई-पुताई व सौंदर्यीकरण के अलावा मानकमऊ घाट पर श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए दो टैªक्टर ट्राली, एक जेसीबी, दो पानी के टैंकर, दो मोबाइल शौचालय, टैंट व प्रकाश व्यवस्था तथा घाट व क्षेत्र की सफाई और धुलाई के लिए तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी लगाये गये हैं। इसके अलावा घाट क्षेत्र को जीरो वेस्ट रखने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाड़ा लालदास व अन्य स्थानों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ