Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने विधिवत पूजा अर्चना कर गन्ना डालकर किया शुभारम्भ

 जिलाधिकारी ने विधिवत पूजा अर्चना कर गन्ना डालकर किया शुभारम्भ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा दि किसान को-आपरेटिव शुगर फैक्ट्री लि0 सरसावा के पेराई सत्र का शुभारम्भ फीता काटकर एवं विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ चैन में गन्ना डालकर किया गया। उन्होने बुग्गी का पूजन कर गोवंश को गुड भी खिलाया। शुभारम्भ के दौरान ट्रैक्टर पर स्वास्तिक चिन्ह बनाया एवं कृषक को अंगवस्त्र भेंट किया। 
जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबन्धक और गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ना किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होने कृषक बंधुओं को आश्वस्त किया कि कृषकों को मिल के अंदर तौल संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी तथा गन्ना मूल्य भुगतान भी समय से कराया जाएगा। उन्होंने कृषक बंधुओं का आवाहन करते हुए कहा कि पराली और गन्ने की पत्ती को ना जलाएं।  इस अवसर पर विधायक नकुड़ प्रतिनिधि श्री विकेश चौधरी, उपजिलाधिकारी नकुड श्रीमती संगीता राघव, श्री प्रमोद राणा, अध्यक्ष गन्ना विकास समिति सरसावा डा० प्रीतम सिंह, प्रधान प्रबन्धक, सभी संचालकगण, अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सहित कृषक बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समाजसेवी मतलूब अहमद ने फीता काटकर किया टोर्रेन्स फार्मेसीटिकल्स एजेंसी का उद्घाटन