Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने धरा पर उतारा रंगों का इंद्रधनुष

 निगम ने धरा पर उतारा रंगों का इंद्रधनुष

दीपावली पर्वो की श्रृंखला पर शहर में चलाया ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम द्वारा दीपो के महापर्व दीपावली और गोवर्धन पूजा पर ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत महानगर में विशेष साफ सफाई कर चूना एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया और शहर को रंगोलियों से सजाते हुए लोगों को शहर को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया। 

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम ने धन्वंतरि जयंती की पर्व श्रंृखला में धनतेरस, दीपोत्सव व गोवर्धन पूजा के अवसर पर महानगर में ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान चलाया। अभियान के तहत शहर के सभी वार्डो में प्रमुख बाजारों, मंदिर क्षेत्रों, तिराहों-चौराहों पर विशेष साफ सफाई की और एंटी लार्वा व चूना आदि का छिड़काव किया। प्रमुख स्थानों पर रात्रि में भी सफाई अभियान चलाया गया। 

इसके अलावा देहरादून रोड, बेहट रोड, अम्बाला रोड, दिल्ली रोड, चिलकाना रोड, पेपर मिल रोड व जनता रोड के विभिन्न क्षेत्रों तथा शहर के माधव नगर, दामोदर पुरी, नवाब गंज, बाजोरिया रोड, शिव विहार, बसंत विहार, ग्वालीरा, नेहरु मार्किट, प्रताप मार्किट, जोगियान पुल, खान आलमपुरा, बेरी बाग, नुमाइश कैंप, हकीकत नगर, आवास विकास, मिशन कम्पाउंड, पंत विहार, शिवाजी विहार, गिल कॉलोनी, शारदा नगर, खलासी लाइन, श्री भूतेश्वर रोड सहित शहर भर में विशेष साफ सफाई के साथ चूना व एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया निगम के सफाई मित्रों ने समर्पण भाव से कडे़ परिश्रम के साथ सुंदर रंगोलियां बनाते हुए शहर में रंगों का इंद्रधनुष धरा पर उतार दिया।मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि निगम द्वारा स्थान-स्थान पर ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ के बैनर लगाते हुए लोगों को बाहर सड़कों पर कूड़ा न फेंकने तथा साफ सफार्इ्र रखने तथा गौ उत्पादों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पीएम कुसुम योजनान्तर्गत निजी ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन हेतु 15 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन