Ticker

6/recent/ticker-posts

डेंगू बुख़ार व संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर पंचायत ने चलाया सफाई अभियान

डेंगू बुख़ार व संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर पंचायत ने चलाया सफाई अभियान

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान- डेंगू बुख़ार व संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की गई।
शुक्रवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चेयरपर्सन रेनू बालियान के निर्देश पर सफाई नायक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने नगर में विशेष सफाई अभियान व चूने का छिड़काव कराया। इससे लोगों को डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों से राहत मिलेगी। बदलते मौसम के साथ ही डेंगू, वायरल व अन्य संक्रामक रोग नजला, जुकाम आदि के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत द्वारा नगर के मौहल्ला पीपलतला,मोहल्ल्ला इकराम आदि मौहल्लों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने बताया कि डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा लगातार सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी दिखाई न दे। चेयरपर्सन प्रतिनिधि व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने नगर की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि स्वच्छता के नियमों का पालन करें। इधर उधर कूड़ा न फैलाएं। उन्होंने सभी नगर वासियों से नगर को स्वच्छ रखने में नगर पंचायत के सहयोग करें।उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर सफाई संबंधी कोई समस्या हो तो उन्हें सूचित करें तत्काल समाधान कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेरठ जोन की 27वीं अन्तरजनपदीय पुलिस जूडो, वुशू, ताइक्वांडों, कराटे एवं पेंचक सिलॉट प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन