नेशनल मेडिकल कॉलेज, के छात्र एवं छात्राओं ने लिया प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग दिया वाईवा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विभिन्न नगरों एवं राज्यों से आए नेशनल मेडिकल कॉलेज, के छात्र एवं छात्राओं ने वर्ष 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लिया साथ ही वाईवा भी दिया।नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के प्राचार्य डॉ असलम निर्देशन में एन एम सी कैंपस में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई जिसमें डॉक्टर सफ़ीना तबस्सुम नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व डिप्टी कमांडेंट ने मुख्य परीक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया साथ ही डॉ असलम ने असाइनमेंट और मेडिकल चार्ट्स एवं फाइलों का निरीक्षण किया, परीक्षा देने मुंबई से आई फिजियोथेरेपी छात्रा कुमारी अरूसा ने बहुत ही सटीक और संतुलित जवाब दिए अपनी क्लास में उच्च स्तरीय पोजीशन हासिल की। सभी छात्र छात्राओं ने बेहतरीन योग्यता का प्रदर्शन किया।
डॉ असलम ने छात्रों को बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में हमारे कॉलेज की और से उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी साथ ही डी यू एम आदि कोर्स के पंजीकरण करने के लिए जस्टिस शशि कांत गुप्ता जस्टिस पंकज भाटिया एवं जस्टिस सलिल कुमार राय ने नोटिफिकेशन संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हुए है। इसलिए कोई भी जांच अधिकारी हमारे छात्रों को प्रताड़ित नहीं कर सकता क्योंकि एन०एम०सी का ये मामला सब जुडिश है इसलिए छात्र अपना ध्यान पढ़ाई में लगाए साथ ही उत्तीर्ण छात्र प्राथमिक उपचार केंद्र खोलकर अपनी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित कर सकते है। लेकिन सब नियमानुसार होना चाहिए।परीक्षा को सफल बनाने में श्री मुशाहिद कुमारी आकांक्षा और श्रीमती रेनू कटारिया कुमारी मारिया ने मुख्य सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ