Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व मधुमेह दिवस' के अवसर पर कॅम्प,गौष्ठी, हस्ताक्षर अभियान व पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विश्व मधुमेह दिवस' के अवसर पर कॅम्प,गौष्ठी, हस्ताक्षर अभियान व पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ प्रवीन कुमार के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी एन०सी०डी० श्रीमति शिवांका गौड के निर्देशन में इन्द्रा कालोनी, मलिन बस्ती के उडान बाल शिक्षा केन्द्र में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बी०एम०आई०, नेत्र परिक्षण व एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय  में स्क्रीनिंग हेतु एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक  माननीय राजीव गुम्बर जी, पार्षद  श्री मनोज प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रवीन कुमार व नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका  गौड द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री राजीव गुम्बर जी  तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनमानस को अपने स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं व नियमित चिकित्सकीय जाँच कराना न भूलें व धूम्रपान और तम्बाकू के सेवन से दूर रहें। इसी अवसर पर नोडल अधिकारी ने बताया की ऐसी चीजे न खाये जो पौष्टिक न हों। रोजाना डेढ से दो लीटर पेय पदार्थ का सेवन करें व ज्यादा नमक, चीनी, तेल और धी से बचें।एन०सी०डी कार्यक्रम के जनरल फिजीशियन डां अनिल वोहरा द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर के मरीजो का उपचार किया गया। इसी अवसर पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यकम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मचारियों द्वारा स्टाल जगाकर जन जागरूकता हेतु पम्पलेटस वितरित किये गये तथा लोगों कि भ्रान्तियों का निराकार किया गया।शिविर मे कुल 112 लोगो की जाँच की गई। इसी मौके पर ए०एन०एम० प्रशिक्षण केंद्र जनपद सहारनपुर में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय   का चयन कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय पुरस्कार देकर  सम्मानित करेंगे।  इसी अवसर पर ए०एन०एम०टी०सी० सभागार में सभी छात्राओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड द्वारा ऑडियो विजुयल के माध्यम से बताते हुए अपनी दिनचर्या में बदलाव जाने के महत्व को समझाया गया।उक्त कार्यक्रम में  उड़ान केंद्र के संचालक श्री अजय सिंघल, डाॅ जी0सी0 डंग, डाॅ ख्वाजा खय्याम, देवेन्द्र कुमार, हरविंद्र सिंह  ए०एन०एम०टी०सी० प्रशिक्षण केन्द्र की ट्यूटर श्रीमति विभा व  एन०सी०डी० टीम के लोहित भारती, मुदस्सर अली, सुर्यप्रताप, राखी, बुशरा,  व दीपांशु, अजीम  सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन