Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियो को किया गया सम्मानित

 जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियो को किया गया सम्मानित

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे सहारनपुर जनपद के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया। 

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना की देख रेख में किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद सहारनपुर के 270 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रेम पाल सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी, एवं अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी सहारनपुर द्वारा किया गया। 

जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह मे जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना के द्वारा विजेता खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स प्रशिक्षक लाल धर्मेन्द्र प्रताप, यशपाल सिंह पुण्डीर, मनीष, भूपेन्द्र, पोपिन कुमार, रविकान्त धीमान, दीपक शर्मा, रेनू त्रिपाठी, निर्णायक रहे। इस अवसर पर अरूणा, शिव नन्दन, ईश्वर पाल सिंह मुखिया, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सीवर टैंक की सफाई में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें- नगरायुक्त