नवीन तकनीक के माध्यम से अपना भविष्य उज्ज्वल बना कर देश को विकसित बनाने में योगदान दें विद्यार्थी-विधायक देवेंद्र निम
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा विद्यार्थी नवीन तकनीक के माध्यम से अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं और देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दें।
विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने जीएनएम तृतीय वर्ष व एएनएम द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरित किए।विधायक देवेंद्र निम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में विकास के नये आयाम बना रहे हैं।इसी कड़ी में छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित कराया जा रहा है ताकि वह अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं और स्वावलंबी बनें।उन्होंने कहा किछात्र छात्राएं नवीन तकनीक के माध्यम से अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं और अपने राज्य व देश की विकसित बनाने में अपना योगदान दें।
आरएसी की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने विधायक देवेन्द्र निम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि टेबलेट के माध्यम से छात्र छात्राएं नई टेक्नोलॉजी की जानकारी से अपने अध्ययन को नई दिशा प्रदान कर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि विनोद गुप्ता जी ने अपने और अपनी माताजी के बेटियों को शिक्षित करने के सपने को पूरा करने के लिए संस्था का निर्माण कराया था।उनका यह सपना पूरा हो रहा है।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीश वीएम नवीन तकनीक के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना पूरा हो सकता है। विजीसीएफ के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा, बोर्ड सदस्या तनया शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संजय चेयरमैन, ब्रह्मसिंह सहित हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ