स्काउट गाइड शिविर में प्राप्त गुणों से बच्चों में शारिरिक व मानसिक विकास में व्रद्धि होगी-विनोद गुप्ता/आशुतोष दयाल शर्मा
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर में प्राप्त गुणों का महत्त्व समझें और इस शिक्षा को अपने जीवन में उतारें।
विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना, प्रधानाचार्य डॉ एसपी सिंह व हैड मिस्ट्रेस वीनू शर्मा ने किया।स्काउट गाइड प्रशिक्षण टीम के विवेक भार्गव ने बच्चों को कलर पार्टी, ध्वज फहराना, स्कार्फ़ पहनना आदि का प्रशिक्षण दिया।स्टेट ट्रेनर परमजीत चौधरी ने टोली विभाजन,मार्च पास्ट,कदमताल, पिरामिड, स्काउट गाइड इतिहास, ध्वज गीत उड़ते रहो गगन में,ए माइंड गेम, तालियां बजाने आदि का प्रशिक्षण दिया।विवेक भार्गव ने बताया कि स्काउट गाइड शिविर में पेट्रोल लीडर की प्रथम पोज़िशन पर राघव और असिस्टेंट लीडर की पोज़िशन पर कार्तिक रहे।आयुषी ने द्वितीय व कायरिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।बच्चों की उपलब्धि पर संस्था के संस्थापक विनोद गुप्ता व चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे बच्चों के शारिरिक व मानसिक विकास में व्रद्धि होगी।बोर्ड सदस्या तनया शर्मा ने मैडल प्राप्त करने बधाई देते हुए और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी स्काउट गाइड शिविर में प्राप्त हुए गुणों का महत्त्व समझें और इस शिक्षा को अपने जीवन में उतारें।यह आपके सफल बनने में सहायक होगी।इस दौरान बिल क्लिंटन स्कूल की उप प्रधानाचार्या अंजू देवी,संदीप कुमार, विवेक शर्मा, सुधा पँवार, अनुज कुमार, प्रीती, हिमानी कालिया,वैशाली अनेजा,परिणीता अग्रवाल,भावना सचदेवा सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ