स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना युवाओं के लिए बेहद लाभकारी-कृष्णचंद सैनी /विजयपाल सिंह
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-मंत्री प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि मोदी योगी देश के युवाओं को आधुनिक तकनीक पारंगत करना चाहते हैं ताकि देश डिजिटल और विकसित हो और हर भारतवासी खुशहाल रहे।
बाईपास रोड स्थित महाराजा अग्रेसन आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी के अनुज व प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने संस्था 25 छात्रों को प्रदेश सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सैमसंग कम्पनी के टेबलेट वितरित किए।टेबलेट पाकर छात्रों के चेहरे ख़ुशी से दमक उठे।मंत्री प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को हर क्षेत्र में सफल बनाना चाहते हैं जिसके लिए आधुनिक तकनीक की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना युवाओं के लिए बेहद लाभकारी है।इसके माध्यम से युवा आधुनिक जानकारी हासिल कर सकेंगे।उन्होंने कहा देश विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है जिसमें युवाओं को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि युवा देश की वो ताक़त हैं जो देश को और ज़्यादा सशक्त बनाते हैं।देश को विकसित बनाने में भी युवाओं की अहम भागेदारी होगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी हैं।स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना भी एक ख़ास योजना है जो युवा विद्यार्थियों के लिए क्रांतिकारी साबित होगी।इस दौरान आईटीआई के प्रबंधक पूर्व चेयरमैन अनिल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष इशरत अली,प्रधानाचार्य विकास कुमार, अनुदेशक अक्षय कुमार,पार्षद सुलेख चंद,अनिरुद्ध सैनी, सरवत अली, अकरम राय,इमरान,रिहान व छात्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ