Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लैक टॉप कार्य से बदली घंटाघर की सूरत

 ब्लैक टॉप कार्य से बदली घंटाघर की सूरत

 31दिसंबर तक पूरा हो जाएगा सभी स्मार्ट सिटी सड़कों का कार्य

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी ने कोर्ट रोड का निर्माण करने के साथ ही घंटाघर चौराहे पर भी ब्लैक टाप का कार्य कर उसे चारो ओर की सड़कों से कनेक्ट कर दिया है। इस कार्य से न केवल सड़क के गड्ढे गायब हो गए हैं बल्कि सड़क शानदार हो जाने से घंटाघर की सूरत ही बदल गयी है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में बनने वाली सभी 18 सड़कों का कार्य 31दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इनमें एक दर्जन से अधिक सड़कों का कार्य पूरा कर लिया गया है । 

 स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद के मार्गदर्शन और नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देशन में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल ने बताया कि घंटाघर के चारों ओर किया गया ब्लैक टॉप का कार्य 30 नवंबर  तक पूरा कर दिया जाएगा। अभी पेंटिंग, नान वेंडिंग जोन, रिक्शा व थ्री व्हीलर पिकअप पॉइंट आदि बनाने का कार्य किया जाना है। डीजीएम सिविल सिंघल ने बताया कि घंटाघर से एस ए एम कॉलेज तक  ब्लैक टॉप  कार्य के बाद बिजली के खंभे हटाने का कार्य भी किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक कोर्ट रोड और अम्बाला रोड से बिजली के खंबे हटाने आदि का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि अंबाला रोड,कोर्ट रोड-2 (कचहरी पुल से अनुपम स्वीट्स तक) पर बिजली का थोड़ा कार्य बाकी है।  उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी चेयरमैन/ मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश यशोद माह में दो बार तथा सीईओ/ नगरायुक्त संजय चौहान प्रत्येक सप्ताह स्वयं सभी परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं ।                                             -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 ब्लैक टॉप कार्य से बदली घंटाघर की सूरत