Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने किया शानदार प्रदर्शन

 मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने किया शानदार प्रदर्शन

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-प्रदेश विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू आयोजित हुई मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे कराटे खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देते हुए मुकेश राही ने बताया कि एएचपी इंटर कॉलेज, छुटमलपुर द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में मंडल स्तरीय कराटे (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के छात्र और छात्राओं ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे मण्डलीय क्रीड़ा सचिव सोनिया पवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित छात्र एवं छात्राएं 19 नवंबर 2024 से जहांगीराबाद बुलंदशहर में आयोजित प्रदेश विद्यालय बालक एवं बालिका कराटे प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि इस वर्ष अभी तक आयोजित हो चुकी कई खेलो की प्रदेश स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिताओ मे सहारनपुर के खिलाडियो ने पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर चुके है। मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे मण्डलीय क्रीड़ा सचिव सोनिया पवार, जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी, निकुंज चौधरी, राव अफजल, सुबोध पुंडीर, मुकेश राही, नितिन बालिया आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक