शहर के तीन स्वच्छ वार्डो को किया जायेगा पुरस्कृत
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित की जा रही ‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम द्वारा ‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वार्डो का रख रखाव, स्वच्छता, वेस्ट टू वंडर, शौचालयों की स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वार्ड स्तर पर नागरिकों की भागेदारी आदि के आधार पर वार्डो का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।
स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता ने बताया कि नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देशन में महानगर के सभी वार्डो के बीच स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘ स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति’’ के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 05 दिसम्बर तक चलेगी। इस बीच शहर के वार्डाे में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिशन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार वार्डो का मूल्यांकन करेंगे, और उसके अनुसार तीन वार्डाें का चयन किया जायेगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा वार्ड स्तर पर रखरखाव व सौंदर्यीकरण के अंतर्गत सड़कों की सफाई, वॉल पेंटिंग व हरियाली तथा वृक्षारोपण आदि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, वार्ड स्तर पर प्लास्टिक प्रतिबंध का क्रियान्वयन, सामुदायिक व घरेलू खाद निर्माण, वार्ड स्तर पर कचरा प्रबंधन आदि, वार्ड स्तर पर नागरिक भागेदारी, पार्क, वेस्ट टू वंडर, घाट, शौचालय, होटल, स्कूलों की सफाई व सौंदर्यीकरण, शौचालयों की नियमित सफाई आदि अनेक बिंदुओं का मूल्यांकन करते हुए उन्हें अंक प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयनित तीन वार्डो को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ