Ticker

6/recent/ticker-posts

बजाज चीनी मिल गांगनौली के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

बजाज चीनी मिल गांगनौली के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट -मनसब अली परवेज

नागल-गांगनौली स्थित बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल ईकाई के 19 वें पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान के साथ चैन में गन्ना डालकर व नारियल तोड़कर किया गया। 

इस अवसर पर ईकाई प्रमुख हरविश कुमार मलिक ने कहा कि पिछले अट्ठारह साल से बजाज हिन्दुस्थान की ईकाई लगातार क्षेत्र के किसानो का गन्ना पेराई कर उनकी सेवा कर रही है । इससे पूर्व यहां के किसानों को कोल्हूओं मे निर्भर रहना पडता था और कम दाम में गन्ना बेचना पडता था या अन्य चीनी मिलों को मई जून तक गन्ना सप्लाई करना पडता था जिससे गेंहूँ की बुआई कम होती थी।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक देवेंद्र निम, मनोज पुंडीर, पूर्व ब्लाक प्रमुख बिजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, नवीन चौहान, महकार सिंह, रूपेश पुंडीर, राजेन्द्र कुमार, राजबीर सिंह, अखिल सिंह राठी,महेश्वर शर्मा, सुशील चौधरी अंबोली, सुभाषचंद्र, रामकुमार चौधरी,अरूण राणा, शैलेन्द्र चौधरी, मेमपाल, मरगूब अली, राजेश पाल आदि अनेक किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 छठ पूजा घाटों पर कैमरों से रखी जा रही निगरानी