Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में केल्विन क्रिकेट एकेडमी ने हासिल की जीत

स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में केल्विन क्रिकेट एकेडमी ने हासिल की जीत

विजेता टीम को  पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी व अन्य अतिथियों ने किया सम्मानित 

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-एसडीसीए से मान्यता प्राप्त स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल नालंदा क्रिकेट एकेडमी और केल्विन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।इस मैच में 6 रन से जीत हासिल करने वाली केल्विन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी व अन्य अतिथियों  द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस जीतकर केल्विन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में दस विकेट खोकर 200 रन बनाए। केल्विन क्रिकेट एकेडमी की ओर से आरव चौधरी ने 79 और हार्दिक चौधरी ने 33 रन बनाए।नालंदा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज केशव तोमर ने तीन विकेट लिए। निकुम और आयुष को दो दो विकेट मिले।लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी नालंदा क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी।इस तरह से केल्विन क्रिकेट एकेडमी ने छह रन से शानदार जीत दर्ज की।नालंदा की ओर से शुभ ने 82 और वीर ने 40 रन का योगदान दिया। केल्विन के गेंदबाज आरव चौधरी और आर्यवीर वत्स को दो दो विकेट मिले। ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले आरव चौधरी को फाइनल का मेन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ़ द सीरीज साहस, बेस्ट विकेटकीपर अरनव चौधरी, बेस्ट फील्डर आयुष कुमार और बेस्ट बॉलर वरुण कपिल चुने गए। विजेता टीम और खिलाड़ियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।इस दौरान नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चौधरी,बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरदेश चौधरी, बीजेपी के जिला महामंत्री बिजेंद्र सिंह,बीजेपी नेता रवि सैनी,एसडीसीए के सचिव लतीफ़ उर्रहमान,उपाध्यक्ष परविंदर सिंह,जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, यूपीसीए के अपेक्स मेंबर साजिद उमर, नालंदा के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, आयोजन समिति के सचिव विक्रांत चौधरी विक्की, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा,एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर,सौमित्र चौधरी उर्फ बॉर्डर,कांग्रेस नेता विक्की पूजना,कोच मोहम्मद सलमान,आमिर कुरेशी, ⁠राकेश टंडन,सचिन सैनी,अक्षय चौहान,ऋषि चौधरी, ⁠अनुज मदनुकी प्रधान,जितेंद्र चौधरी,श्रीकांत चौधरी,रमन तोमर,नीरज कुमार, सुमित कुमार उर्फ ​​चीकू आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार