Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद प्रकरण को लेकर सोमवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे विरत

गाजियाबाद प्रकरण को लेकर सोमवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे विरत

रिपोर्ट-जमाल साबरी

सहारनपुर- केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा सोमवार को विरोध दिवस मनाते हुए न्यायालयो‌ में न्यायिक कार्य से विरत रहें। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने मंगलवार को भी कार्यो से भी विरत रहने का ऐलान किया

बता दे कि गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में 29 अक्तूबर को किए गए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर चल रहे वकीलों के तेवर और तल्ख हो गए। सोमवार को बार रूम में आयोजित सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन  की कार्य कारिणी की आवश्यक बैठक में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की सभा में अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज होना देशभर के अधिवक्ताओं को अपमान है। जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने काली पट्टी  पहनकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दोरान महासचिव निशान्त त्यागी पूर्व महासचिव नितिन शर्मा, दीपक चौधरी ,जमाल साबरी ,ऋषि रंजन,अभय सैनी ,चौधरी रणधीर सिंह , सिद्धार्थ शंकर त्यागी ,सन्दीप पुण्डीर ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,अशोक पुण्डीर ,स्वराज सिंह , मुनव्वर खान , पार्थ सक्सेना, सतीश चौधरी ,फरमान अली ,संजय वर्मा ,धर्मेन्द्र सिंह ,रमन गुप्ता सौरभ जैन ,राव मो ख़ालिद ,अनिता शर्मा , रेखा , जुबैर अली , अभिषेक , साकिब अली ,रूमन लाम्बा , फैसल नसीम आदि अधिवक्तागण मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन