Ticker

6/recent/ticker-posts

वाहनों मे ओवरलोडिंग के चलते सडक दुर्घटनाओं मे होती है अकाल मौते-सुरेन्द्र चौहान

यातायात माह मे किया चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 

वाहनों मे ओवरलोडिंग के चलते सडक दुर्घटनाओं मे होती है अकाल मौते-सुरेन्द्र चौहान    

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता मे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एक ओर जहां कैनवास पर तूलिका के माध्यम से चित्र बनाकर यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया वही दूसरी ओर अपनी कलम से यातायात के नियमों के पालन करने का संदेश दिया 
स्थानीय पेपर मिल रोड स्थित सहारनपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता काउद्घाटन प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, महासचिव सुधीर जोशी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित तोमर, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजेंदर त्यागी, नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान, सहारनपुर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कनिष्क जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया वाहनो मे ओवरलोडिंग व सडक दुर्घटनाए" विषय पर  प्रतियोगिता मे विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपनी तूलिका के माध्यम से पोस्टर पर अपनी कल्पना उकेरी तथा ओवरलोडिंग से होने वाली सडक़ दुर्घटनाओ के कारण व निवारण को दर्शा लोगों को  जागरूक किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता मे भी छात्र छात्राओं ने यातायात के कारण बढता प्रदूषण ,कारण व निवारण विषय पर अपने विचारों के माध्यम से इस विकराल समस्या को उजागर करते हुए अगली पीढी को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए कारगर उपाय करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता को लेकर छात्र छात्राओं मे उत्साह दिखाई पडा इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि वर्तमान माहौल मे वाहनों मे ओवरलोडिंग के चलते होने वाली सडक़ दुर्घटना मे अकाल मौतें हो रही है, इन दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए यातायात के नियमों का पालन जरूरी है। छात्र छात्राए अपने अभिभावकों को जागरूक करने काम करे।महासचिव सुधीर जोशी ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढते प्रदूषण के कारण अनेक बीमरियां फैल रही है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढियों को परेशानी से बचाया जा सके। प्रतियोगिता मे विभिन्न स्कूल कालेजों के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक