Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ने मनाया अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस

 ग्लोकल कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ने मनाया अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती की प्रेरणा से ग्लोकल कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस पर शैक्षणिक वार्ताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधनों सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गयी। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने उद्घाटन भाषण में रेडियोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रेडियोलॉजी में हुई प्रगति के बारे में बताया ।प्रतिकुल्पति (आयुष) प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे ने आयुष और रेडियोलॉजी के नये आयामों पर चर्चा की।  ग्लोकल यूनिवर्सिटी की कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. शिवानी तिवारी ने प्रेरणादायक भाषण देते हुए छात्रों और संकाय सदस्यों को उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ग्लोकल अस्पताल के इंचार्ज डॉ. रेहान नें रोगियों की देखभाल में रेडियोलॉजी के महत्व पर अपने विचार साझा किए और ग्लोकल यूनिवर्सिटी  के मुख्य वित्तीय अधिकारी सी.ए ए.पी. सिंह ने रेडियोलॉजिस्टों को समर्पित  कर एक भावनात्मक कविता सुनाई।  
इस कार्यक्रम के अकादमिक सत्र मे सहायक प्रोफेसर शेख अब्दुल वासे, हिमानी नौड़ियाल औरअश्रिता दुबे ने , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रेडियोलॉजिकल इमेजिंग, फॉरेंसिक साइंस सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में पहाड़ी नृत्य, पंजाबी नृत्य, गायन, स्टैंड-अप कॉमेडी, छात्र नाटक और युगल नृत्य, भाषण आदि शामिल थे।कार्यक्रम का संयोजन डी.एस.डब्लू डॉ. स्वर्णिमा सिंह के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन उप-प्रधानाचार्य हेना राजपूत के द्वारा दिया गया। अंत में पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 स्काउट गाइड शिविर में प्राप्त गुणों से बच्चों में शारिरिक व मानसिक विकास में व्रद्धि होगी-विनोद गुप्ता/आशुतोष दयाल शर्मा