मनिहारान-विद्युत विभाग ने चलाया संघन विद्युत चेकिंग अभियान
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-विद्युत विभाग ने नगर में संघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 15 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी,बकाएदारों के कनेक्शन काटे और लाखों रुपए राजस्व वसूल किया।विद्युत विभाग के अभियान विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।
बुधवार को मुख्य अभियंता वितरण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम सहारनपुर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम ने 33/11 केवी विद्युत केंद्र के अंतर्गत सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान नगर में लगभग 15 स्थानों पर विद्युत चोरी पाए जाने पर चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ एफआईआर की कार्रवाही की गई और 22 बकाया धनराशि 08.05 लाख के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए एवं बकायादार उपभोक्ताओं से 1.12 लाख की राजस्व वसूली की गई। अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संघन विद्युत चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा कोई भी व्यक्ति विद्युत चोरी न करें एवं अपने बकाया बिल को समय पर अदा करें । यदि कोई व्यक्ति विद्युत चोरी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विद्युत चेकिंग अभियान में अधिशासी अभियंता विजय कुमार, उपखंड अधिकारी मदनपाल सिंह, टीजीटू सुनील कुमार,सनव्वर खान शब्बू, संविदा लाइनमैन तौफीक उमर,सोनू,सद्दाम आदि कर्मचारी टीम में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ