गांव भैरमऊ में मनाई गई शहीद जबर सिंह की छठवी पुण्यतिथि
रिपोर्ट-नदीम निज़ामी
नकुड़-मंगलवार को शहीद की समाधि स्थल पर परिजनों व गणमान्य लोगों ने श्रद्धा भाव से हवन यज्ञ किया। शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद के पुत्र हर्षित ने विधि-विधान से हवन कराया। जिसके बाद शहीद की प्रतिमा पर फूलों की माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
शहीद जबर सिंह वर्ष 2018 में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उनका बलिदान आज भी क्षेत्रवासियों के दिलों में जीवित है। शहीद के चाचा प्रीतम सिंह ने इस अवसर पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से समाधि स्थल तक सीसी रोड निर्माण की मांग की गई। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद का अपमान है। समाधि स्थल तक सड़क का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों को गंभीरता से सोचना चाहिए। ताकि शहीद के परिवार तथा ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान शहीद की वीरता व बलिदान को भी याद किया गया। यह संकल्प लिया गया कि शहीद के आदर्शों को अपनी जिंदगी में अपनाया जाएगा। हवन यज्ञ का आयोजन पं. देवदत्त द्वारा किया गया। इस मौके पर शहीद के सम्मान में समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिनमें जसवंत चौधरी, चौधरी संजीव नयागांव, विनोद, उज्वल माजरा, मान सिंह वर्मा, सुभाष, सतेंद्र, नीरज शर्मा, मनीष, रामजी लाल, नितिन चौहान, गुरमीत, अतुल और मोहकम इसम सिंह जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ