Ticker

6/recent/ticker-posts

गोकशी की तैयारी कर रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

गोकशी की तैयारी कर रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

मौक़े से एक जीवित गाय व गौकशी के उपकरण भी किए बरामद

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौक़े पर पहुँच गोकशी की तैयारी कर रहे अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है।आवश्यक कार्रवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तलाश वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व गौकशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर एक्शन लेते हुए ग्राम चकवाली के जंगल में पहुँची और सड़क से करीब 20-25 क़दमों की दूरी पर स्थित लाला के ईख के खेत से एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया।जबकि एक अन्य वाजिद उर्फ पेंचु पुत्र बशीर निवासी ग्राम चकवाली फ़रार हो गया ।मौक़े से एक जीवित गाय भी मिली व गौकशी के उपकरण भी बरामद किए गए।पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अलीशान पुत्र शराफ़त निवासी ग्राम चकवाली थाना रामपुर मनिहारान बताया है।आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद अभियुक्त अलीशान को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन