जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सड़क मार्गों पर दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए सड़क सुरक्षा के मानकों के तहत सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए जाने के सबंध में विचार विमर्श किया गया।
सड़क सुरक्षा के बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जनपद में मुख्य मार्गों के किनारों पर स्थित पोल एवं वृक्षों पर शरद ऋतु के दृष्टिगत रिफेक्टिव टेप और ट्री प्लेट लगाएं जाए। इसके साथ मार्ग पर थर्मोप्लास्टिक मार्किंग की मरम्मत कराये जाने के लिए भी सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर नागल बस स्टैण्ड, बजाज शुगर मिल के नजदीक सुरक्षित यातायात हेतु रोड सेफ्टी ऑडिट कराकर सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने एवं देवबन्द में फ्लाईऑवर पर सुरक्षित यातायात हेतु रात्रि में लाइर्ट की व्यवस्था कराये जाने एवं एप्रोच रोड पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लागये जाने के निर्देश दिये।श्री मनीष बंसल ने जनपद में एन०एच०ए०आई० द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य सहारनपुर देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन स्थल से उचित दूरी पर डाईवर्जन व चेतावनी बोर्ड एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बेहट रोड पर जगह-जगह टूटे हुए डिवाइडर की मरम्मत कराकर ठीक कराएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, एआरटीओ एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि मोहित गुप्ता, सहायक अभियन्ता गोविन्द, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ