Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम के नेतृत्व में चला शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान

 डीएम के नेतृत्व में चला शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान

दुकानों का सामान भी जब्त किया गया और लगाया जुर्माना भी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आज जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से शहर के प्रमुख बाजारों, घंटाघर से चौक भगतसिंह तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने स्वयं अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व किया। एसएसपी रोहित सजवाण, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार भी अभियान में शामिल रहे। 

जिलाधिकारी मनीष बंसल की अगुवाई में आज जब नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ घंटाघर से अतिक्रमण हटाता हुआ बाजारों में निकला तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों, विशेष कर शहीदगंज व मोरगंज में दुकानदारों ने सड़क पर फैला कर रखा सामान आनन-फानन में उठाकर अपनी दुकानों में भीतर फेंक दिया। अभियान के दौरान अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए दुकानों के बाहर रखे बोर्ड, बैंच, कुर्सी, लोहे के जाल, व सब्जी के कैरेट आदि जब्त किये गए। फुटपाथ पर एक दुकानदार द्वारा लगायी गयी स्टील की रेलिंग को जिलाधिकारी ने उखड़वा कर निगम की ट्राली में डलवा दिया। भगतसिंह चौक से अधिकारियों का यह दस्ता डीएम के नेतृत्व में पैदल चलता हुआ पुल खुमरान से सब्जी मण्डी पुल होते हुए जोगियान पुल और फिर वापिस घण्टाघर पहुंचा। इस बीच दस दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। 
जिलाधिकारी ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त कर सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी रोहित सजवाण ने थाना कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि जिन स्थानों से आज अतिक्रमण हटाया गया है वहां दोबारा अतिक्रमण न होने पाए। कार्रवाई के दौरान,एसपी देहात सागर जैन, एसपी ट्रेफिक सिद्धार्थ वर्मा, नगर निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, कैप्टन नरेश शर्मा सहित प्रवर्तन दल के जवान व थाना पुलिस मौजूद रही।बाद में घंटाघर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सजवाण ने नगरायुक्त संजय चौहान के साथ अतिक्रमण पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने प्रमुख चौराहों को कब्जा मुक्त करने और घंटाघर से सभी दिशाओं में सौ-सौ मीटर तक सड़क पर अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर जिला जूडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन