गाजियाबाद कांड को लेकर गुरुवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे विरत
रिपोर्ट रमन गुप्ता/जमाल साबरी
सहारनपुर-केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को विरोध दिवस मनाते हुए न्यायालयो में न्यायिक कार्य से विरत रहें | चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई हल नहीं निकला तो अधिवक्ताओं को आंदोलन की रणनीति बनानी पड़ेगी।
बता दे कि गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में 29 अक्तूबर को किए गए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर चल रहे वकीलों के तेवर गुरुवार को और तल्ख हो गए। गुरुवार को बार रूम में आयोजित सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की कार्य कारिणी की आवश्यक बैठक में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की सभा में अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज होना देशभर के अधिवक्ताओं को अपमान है। जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दोरान महासचिव निशान्त त्यागी ,अभय सैनी ,अरविंद शर्मा ,दीपक चौधरी ,जमाल साबरी , योगेश कुमार कम्बोज, संदीप पुण्डीर ,सचिन सैनी , गौरख शर्मा, नीतिन शर्मा , सौरभ जैन, रमन गुप्ता, उदय जैन, राव मो खालिद आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ