निगम ने दो दर्जन दुकानों का अतिक्रमण किया ध्वस्त
हकीकत नगर में दो जेसीबी की मदद से चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज हकीकत नगर में लगभग दो दर्जन दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त कर दिया और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में अतिक्रमण किया गया तो अतिक्रमणकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। इस दौरान थाना सदर पुलिस भी मौजूद रही।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता आज दोपहर दो जेसीबी और थाना सदर पुलिस के साथ जब हकीकत नगर पहुंचा तो अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि हकीकत नगर के अनेक दुकानदारों द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर नाला अवरुद्ध किया गया था। व्यापार मंडल की बैठक में कुछ व्यापारियों द्वारा नगरायुक्त के समक्ष मामला उठाये जाने के अलावा मंडलायुक्त के साथ व्यापारियों की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था। शर्मा ने बताया कि उन्होंने जब स्वयं जाकर जांच की तो पाया गया कि एक-दो दुकानदारों द्वारा नहीं बल्कि बड़ी संख्या मंे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इस पर दुकानदारों से व्यक्तिगत रुप से स्वयं ही अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि बार-बार समझाने और चेतावनी तथा समय देने के बाद भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर एक सप्ताह का और समय देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए आज का दिन निर्धारित किया गया था। कुछ दुकानदारों द्वारा निगम को सहयोग करते हुए अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया गया लेकिन करीब दो दर्जन दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अंततः आज निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने दो जेसीबी लेजाकर कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण प्रभारी ने दुकानदारों को समझाया कि वह नाले पर गाटर पट्टिया रख सकते हैं या लोहे की जाली लगा सकते हैं, ताकि पानी अवरुद्ध न हो और समय-समय पर नाले की सफाई की जा सके। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रवर्तन दल के जवान और थाना सदर पुलिस भी मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ