Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट ’’संविधान दिवस’’ पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

 राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट ’’संविधान दिवस’’ पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ’’संविधान दिवस’’ के अवसर पर मा0 राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रिजेश सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम एवं जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीने सभागार में  ’’संविधान दिवस’’ का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर लोक भवन में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। मा0 राज्यमंत्री ने इस अवसर संविधान की प्रस्तावना की सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समंता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 मिति मार्ग शीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
श्री ब्रिजेश सिंह ने कहा कि हम आज से संविधान दिवस के अमृतकाल में प्रवेश कर रहे है। हमारा संविधान सर्वधर्म एवं सर्वसमाज को लेकर चलने वाला है। संविधान के माध्यम से ही देशवासियों को अधिकार एवं कर्तव्य मिले हुए है। हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है। उन्होने कहा कि संविधान का निर्माण करने वाले समस्त विभूतियों जिसमें सर्वप्रथम नाम डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का आता है एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई देते है। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान निर्माण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृतकाल मनाया जा रहा है। इसके तहत वर्ष भर स्कूल एवं कॉलेजों में संविधान के महत्व को बताते हुए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे। उन्होने कहा कि संविधान के कारण ही आज हमारा देश बहुत तेजी से समृद्ध देश बना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 संविधान दिवस पर बाबासाहब को किया याद