Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिये बैठक का हुआ आयोजन

 जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिये बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-मार्शल आर्ट की लोकप्रिय कला मे शामिल कराटे खेल की जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर आयोजको के द्वारा आवश्यक बैठक कर प्रतियोगिता के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। 
कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव नन्द किशोर ने बताया कि कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर एवं बी. एल. मार्शल आटर्स एकेडमी के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में किया गया। उन्होने बताया कि 5 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में किया जायेगा। जिसमें कराटे खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियो को आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक मे शशि शेखर कर्णवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन उनके पिता स्व. राजेन्द्र कर्णवाल की स्मृति में कराया जा रहा है, क्योंकि उनके पिता खेल जगत से जुड़े थे। इसलिए उनकी स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है। शशि शेखर कर्णवाल ने ये भी बताया कि अगले माह एक बड़े आयोजन की तैयारी है व नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए विचार विमर्श कोच नंद किशोर के साथ मिलकर किया जा रहा है। बैठक मे सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी लगन व एकाग्रता के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के प्रति गहरी रूचि ले रही हैं तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करी की खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करें ताकि उनका मनोबल बढ़ सके। बैठक में आकाश शर्मा, मनोज वर्मा, अमित वर्मा, अजय वर्मा, पुष्कर सिंह पुण्डीर, आदित्य आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बालिकाओं को वितरित की सिलाई मशीन