जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण 2024 के दौरान लगाए गए पौधों का पूर्ण निरिक्षण करने के बाद सुनिश्चित करे कि सभी विभागों को दिया गया टारगेट उनके द्वारा पूर्ण करा लिया गया है। जनपद में बायोमेडिकल वेस्ट का एकत्र करने वाली एजेंसी को निर्देशित किया गया कि जगह जगह कोई कचरा न डाला जाये लापरवाही करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन एजेंसीज को अपने गाड़ियों की संख्या बढ़ने हेतु भी निर्देशित किया गया। जनपद में चल रहे प्लास्टिक की शवयात्रा कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 95 क्विंटल, नगर निगम द्वारा 35 क्विंटल एवं अन्य निकायों द्वारा भी लगभग 60 क्विंटल प्लास्टिक इस माह में एकत्रित किया गया। आने वाले समय में बीएसए एवं डीआईओएस को भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़ने को कहा। श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि जनपद में हर महीने विभागों द्वारा प्लास्टिक का एकत्रण किया जाए जिससे पार्क में लगने वाली बेंच का निर्माण नगर निगम द्वारा करवाने के निर्देश दिए। सभी स्कूलों में माह में एक दिन श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाये। कैलाशपुर वेटलैंड की सफाई का कार्य भी आने वाले समय में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शुरू करने के निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत वेटलैंड को पहले के भांति पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा।बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, डीएफओ शुभम सिंह, डीएफओ श्वेता सैन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ