Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम विकास का इतिहास लिख रहा है- महापौर

 नगर निगम विकास का इतिहास लिख रहा है- महापौर

साहिब जी नगर में किया पार्क सौंदर्यीकरण व हाईमास्ट का लोकार्पण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आज वार्ड नंबर  18 के साहिब जी नगर में 18 लाख रुपए की लागत से पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण एवं हाईमास्ट लाइट का महापौर डॉ. अजय कुमार ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के मार्गदर्शन मंे सहारनपुर नगर निगम शहर में विकास कार्याे का एक इतिहास लिख रहा है। 
वार्ड 18 में शहर के आईटीसी रोड स्थित साहिब जी नगर में महापौर डॉ. अजय कुमार ने पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण व हाई मास्ट लाइट का रिबन काटकर लोकार्पण किया। इन सब कार्यो पर करीब 18 लाख रुपये की लागत आयी है। महापौर ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के मार्गदर्शन में नगर निगम सहारनपुर लगातार विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए विकास का एक इतिहास लिख रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद इसम सिंह कोरी, पूर्व पार्षद प्रदीप पंवार, मंडल अध्यक्ष जोगिंदर लाला, महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत, समाजसेवी परविंदर सिंह, मुकेश चौधरी राकेश राणा सहित सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन