Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई: पांच शिकायतों में से चार का निस्तारण

 जनसुनवाई: पांच शिकायतों में से चार का निस्तारण 

नगरायुक्त ने फड़ी दुकानदारों के लिए मेला गुघाल स्थल पर नंबरिंग कराने के दिए आदेश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम में आज जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। नगरायुक्त ने रायवाला के फड़ी दुकानदारों के लिए आगामी मंगलवार तक मेला गुघाल स्थल पर स्थान चिंह्नांकन व नम्बरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि फड़ी दुकानदार अपना कार्य शुरु कर सकें।
नगर निगम में आज पांच शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। वार्ड संख्या 21 टैगोर गार्डन पेपर मिल रोड निवासी ऋषिपाल ने पेपर मिल रोड शिव मंदिर में लगे हैंड पंप को ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने अवर अभियंता जल व मिस्त्री को भेजकर नल ठीक करा दिया। वार्ड संख्या 18 लेबर कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने कॉलोनी में दुर्गा मंदिर के सामने बन्द पड़ी स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर ईईएसएल कंपनी को लाईट ठीक करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन  में उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल लाईट ठीक करा दी गयी।वार्ड 56 खात्ताखेड़ी निवासी नौशाद अहमद ने इस्लामाबाद कॉलोनी में नालियों की साफ सफाई की गुहार लगायी। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर नालियों की सफाई करा दी गयी। वार्ड 16 बसंत विहार निवासी कपिल ने कॉलोनी में आवारा कुत्तों को पकड़वाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए डॉग कैचिंग टीम को निर्देश दिए कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बंध्याकरण व टीकाकरण कर उन्हें वापिस उनके मूल स्थान पर छोड़ दिया जाये। इसके अलावा वार्ड संख्या दो विक्रांत विहार निवासी संदीप शर्मा ने अपना गृहकर व जलकर का बिल ठीक कराने के लिए दरखास्त दी। सम्बंधित राजस्व निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक