जीवा क्रिकेट एकेडमी से नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने जीत दर्ज कराकर कब्जाई ट्रॉफी
रिपोर्ट मनोज कश्यप
शनिवार को मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने जीवा विकेट एकेडमी को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। जीवा क्रिकेट एकेडमी 23 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई।अश्वनी ने 33 और विशाल कुमार ने 30 रन बनाए। नालंदा की ओर से केशव तोमर ने तीन, वरुण कपिल ने चार,आयुष ने दो और अरनव चौहान ने एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी नालंदा क्रिकेट एकेडमी 14.3ओवर में एक विकेट पर 62 रन बना चुकी थी।इसी दौरान किसी कारण से मैच पूरा नहीं हुआ।अंपायर ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत नालंदा क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से विजेता घोषित कर दिया। मैन ऑफ द मैच केशव तोमर को दिया गया।अंपायर वंशपाल और वैभव पवार रहे। आयोजन में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा, कांग्रेस नेता विक्की पूजना,आयोजन समिति सचिव विक्रांत चौधरी विक्की, एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर,कोच मोहम्मद सलमानआमिर कुरेशी, राकेश टंडन,सचिन सैनी,अक्षय चौहान,ऋषि चौधरी, अनुज मदनुकी प्रधान,जितेंद्र चौधरी,श्रीकांत चौधरी,रमन तोमर,नीरज कुमार, सुमित कुमार उर्फ चीकू आदि का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ