प्रत्येक जीव को तुलसी शालिगराम विवाह अवश्य करना चाहिए -स्वामी कालेंद्रानंद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में तुलसी विवाह अवसर पर पंडित ऋषभ शर्मा ने कहा तुलसी शालिगराम विवाह मोक्ष प्रदान करने वाला।श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित तुलसी विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया गया मैन तुलसी का श्रृंगार किया गया वस्त्र चुनरी अर्पण कर तुलसी माता के शालिग्राम के साथ विवाह संपन्न कराया गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा शालिग्राम तुलसी विवाह मोक्ष प्रदान करने वाला है जिस व्यक्ति के द्वारा शालिग्राम तुलसी विवाह होता है वह कभी भी यह के तरस नहीं पता है उन्होंने कहा प्रत्येक जीव को तुलसी शालिगराम विवाह अवश्य करना चाहिए तुलसी माता प्राण वायु प्रदान करने वाली है और शालिग्राम स्वामीनारायण हैं परमात्मा है जो जगत का पोषण करते हैं महाराज श्री ने कहा अंत में सभी जीवात्मा को हरि की शरण में जाना पड़ता है प्रत्येक जीव को तुलसी का भाव स्वीकार कर अपने आप को तुलसी रूप में हरि के चरणों में अपने जीवन को अर्पण करना चाहिए यही जीव के मोक्ष का आधार है तुलसी शालिगराम विवाह जीव को मोक्ष प्रदान करता है इस अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदि रहे
0 टिप्पणियाँ