Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय एकता दिवस' सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे-प्रणय कृष्ण

राष्ट्रीय एकता दिवस' सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे-प्रणय कृष्ण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को विकास भवन में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। विकास भवन  सभागार में प्रणय कृष्ण जिला परियोजना निदेशक पीडी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गाँधी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। पीडी ने विकास भवन के समस्त अधिकारीयों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई। अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

प्रणय कृष्ण जिला परियोजना निदेशक पीडी ने कहा कि हम सभी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे'। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन आमजन के लिए समर्पित रहा। सरदार पटेल ने देश को अनेकता में एकता तथा एकता व अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को मनाकर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसे सच्चे देशभक्त को कोटि-कोटि प्रणाम है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अपनी बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते थे। इस दौरान विनोद कुमार शर्मा, आदित्य त्यागी, राजीव बंसल, राकेश कुमार, नाज़िम ख़ान, रीता चौधरी, किशन लाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय एकता दिवस' सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे-प्रणय कृष्ण