समाज को सबल बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यक- राजेश यादव
-निगम में बनाया मिशन शक्ति सेल्फी प्वाइंट
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने आज नगर निगम परिसर में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत मिशन शक्ति सेल्फी प्वाइंट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर निगम की महिला अधिकारियों ने महिला कर्मचारियों के साथ व समाज की अनेक महिलाओं ने अपनी सहेलियो के साथ सेल्फी ली।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि समाज को सबल और सशक्त बनाना है तो महिला समाज को सशक्त करना होगा, उन्हें उनके अधिकार देने होंगें। उन्होंने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल महिलाओं को जागरुक कर रही है बल्कि उनके लिए योजनाएं भी चला रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए सेफ सिटी पर पूरे प्रदेश में काम किया जा रहा है। सेफ सिटी के तहत आईसीसीसी से सम्बद्ध करते हुए जहां शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाये जा रहे हैं वही पुलिस विभाग द्वारा भी शहर को कैमरों की निगरानी में लाया जा रहा है।नोडल अधिकारी व अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह, सहायक अभियंता विद्युत स्वप्निल जैन व कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी ने भी सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा पर बल दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, पार्षद अहमद मलिक, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी आदि भी मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ