जिला कारागार में हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज का त्यौहार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला कारागार में भैया दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर प्रशासन के निर्देश पर जिला कारागार में आने वाली बहनों के लिए जेल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी और बहनों ने भाइयों का तिलक कर उनके शीघ्र रिया होने की कामना की।
जिला कारागार में भैया दूज पर्व को लेकर बहनों की सुबह ही लंबी लंबी लाइन लग गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला कारागार में आने वाली बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जिला कारागार में विभिन्न अपराध में निरूध बंदी भाइयों का बहाने तिलक करने पहुंची थी। इसके लिए जिला जेल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि बहनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गई थी तिलक करने आए बहाने जिला कारागार के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुई थी जिन्हें सुविधा के अनुसार जिला कारागार में प्रवेश दिया गया वहीं बंदी भाइयों को भी विशेष व्यवस्था के रूप में बिठाया गया था सभी बहनों ने अपने भाइयों का तिलक कर उनके दीर्घायु एवं शीघ्र रिया होने की कामना की। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों से आशा वक्त की कि वह रिया होने पर अपना नया जीवन शुरू करेंगे। जिस पर भाइयों ने भी बहनों को भरोसा दिलाया कि वह जेल से बाहर आने पर अपने नए जीवन की शुरुआत कर अपने परिवार में खुशियां लौट का काम करेंगे। जेल प्रशासन द्वारा इस बार की व्यवस्था को सभी लोगों ने जमकर सराहा और आशा व्यक्ति की भविष्य में भी इसी प्रकार सभी की सहायता की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ