Ticker

6/recent/ticker-posts

बी पैक्स लिमिटेड के वार्षिक अधिवेशन का किया आयोजन

 बी पैक्स लिमिटेड के वार्षिक अधिवेशन का किया आयोजन  

रिपोर्ट फैसल मलिक 

जलालाबाद- गांव अंबेहटा याकूबपुर में बी पैक्स लिमिटेड के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता ठाकुर जयपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि ठाकुर राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता सभापति चौधरी रवि कुमार द्वारा की गई। संचालन समिति  सचिव ठाकुर नीरज प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

वार्षिक अधिवेशन में सचिव द्वारा समिति के व्यवसाय की जानकारी देते बताया गया कि सत्र 2023-24 में  लेन देन करने वाले लगभग 1200 सदस्यों को 10 करोड़ 78 लाख का ऋण वितरण किया गया। 89 लाख का खाद वितरण समिति के माध्यम से किसानों को  किया गया। समिति के सदस्य किसान चरण सिंह ने वार्षिक अधिवेशन में प्रस्ताव रखा कि किसानों को नैनो खाद अनिवार्य रूप से उनके बिना सहमति के न दिया जाए। समिति के सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर खाद की आपूर्ति के साथ 25 प्रतिशत नैनो उर्वरक का वितरण किया जा रहा है। निवर्तमान सभापति ठाकुर राम भूल सिंह ने किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने का विचार रखा। सचिव ने बताया कि एक दिसंबर से ग्रांट की राशि आने पर खाद की किल्लत समिति पर नहीं रहेगी। उपसभापति प्रमोद कुमार ने विचार रखा कि कृषि यंत्र सुपर सीडर, मिट्टी पलट, अन्य यंत्रों को किसानों को उनके कृषि के प्रयोग के लिए समिति की ओर से दिए जाएं। समिति पर कृषि यंत्र उपलब्ध रहने चाहिए। डायरेक्टर गौरव पुंडीर ने फसल बुवाई के समय किसानों को खाद की समस्या न रहने के बारे में आग्रह किया। सदस्यों ने मांग रखी कि सदस्यों को अपनी समस्याओं के लिए उनके गांव अहमदपुर जाना पड़ता है। सभापति के कार्यालय में उपस्थित होने के दिवस तय रहने चाहिए। इससे किसानों को सभापति के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने का पूर्ण मौका मिलेगा। मुख्य अतिथि ठाकुर जयपाल सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक समय-समय पर अनिवार्य रूप से होती रहनी चाहिए। इसमें सभापति, उपसभापति, नौ डायरेक्टर भाग लेकर किसानों के हित में प्रस्ताव पारित कर, उन्हें क्रियान्वित करें। इससे किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। वार्षिक अधिवेशन में सभापति रवि चौधरी, उपसभापति प्रमोद कुमार, डायरेक्टर गौरव पुंडीर, महिपाल सिंह, रवि कुमार, विनीत कुमार, पवन कुमार, अफसाना देवी, सुकखौ देवी, समिति के कर्मचारी शालू राणा, निशांत कुमार, जगमाल सिंह, सदस्य किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 डीएम के नेतृत्व में चला शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान