शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों का बहुमूल्य योगदान- डॉक्टर अशोक मलिक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- रायवाला स्थित रिचारर्ची पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बाल दिवस को प्रतिभा दिवस के रूप में मनाया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार खुद तो शिक्षा व्यवस्था करने में असक्षम और असहाय हो गई है लेकिन निजी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं जो सरकार को गवारा नहीं हो रहा है सरकार कानून का शिकंजा कसकर जांचों के नाम पर निजी स्कूलों का शोषण कर रही है आरटीई के अंतर्गत 25% गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चो को शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश करवाते हैं और अपने ही एडमिशन दाखिले कराए हुए बच्चों को शक की नजर से देख रहे हैं निजी स्कूलों में अधिकतर बच्चे आरटीई के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों से परेशान होकर अन्य बच्चे पलायन कर रहे हैं और अधिकतर निजी स्कूलों पर आरटीई के बच्चे निशुल्क फीस के वगैर 50%बच्चे पढ़ रहे हैं स्कूल प्रबंधन समिति पर अपने शिक्षकों की वेतन देना दुश्वार हो गया है जब सरकार निजी स्कूलों को वह अनुदान वेतनमान नही दे सकती तो कानून का शिकंजा करने का भी सरकार के पास अधिकार नहीं होना चाहिए वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में यदि सुधार चाहती है तो पुरानी सरकारों के द्वारा शिक्षा नीति को बहाल कर दे तो उसी से शिक्षा में सुधार संभव हो सकता है वरना नयी शिक्षा नीति से निजी स्कूल बंद होने का कगार पर है प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गययूर आलम महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत ने कहा की वर्तमान सरकार हमारे निजी स्कूलों के शिक्षकों को मानदेय स्कूलों को प्रोत्साहित योजनाओं के द्वारा अनुदानित करें तो तभी निजी स्कूल बचाए जा सकते हैं वरना देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के सपनो का भारत खंडित हो जाएगा और शिक्षित देश विकसित देश का सपना सपना ही रह जाएगा मोदी सरकार यदि हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है तो बेसिक शिक्षा में सुधार करना होगा वरना मोदी सरकार का मुंगेरी के सपने के बराबर रहेगाकार्यक्रम को अजय सिंह रावत मोहम्मद अरशद डॉक्टर तौकीर सिद्दीकी शबाना रईस खदीजा तौकीर ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में आर्ट एवं क्राफ्ट में कुमारी अदीना इनाया निशान सान्या मंजीरा हसबैंड इनाया शामिया आदि को 8 और क्राफ्ट में सुंदर कलात्मक आर्ट के डिजाइन करने पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को खदीजा तौकीर फातिमा हनीफा जिक्ररा फायदा लायबा इकरा जया आईसा ताहिरा आदि का विशेष योगदान रहा
0 टिप्पणियाँ