Ticker

6/recent/ticker-posts

गौमाता हमारे लिए ईश्वर का अनमोल उपहार-मेलाराम पँवार/नक्षत्र पँवार

गौमाता हमारे लिए ईश्वर का अनमोल उपहार-मेलाराम पँवार/नक्षत्र पँवार

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने गौशाला में पहुँच कर गौमाता का पूजन कर माल्यार्पण कर प्रसाद खिलाया और दीपावली मनाई।

क्षेत्र के गाँव नन्दपुर स्थित गौशाला में पहुँचे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मेलाराम पँवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह,कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार,इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव,ज़िला पंचायत सदस्य श्रीकांत ने गौमाता पूजन किया तथा माल्यार्पण कर प्रसाद खिलाया।मेलाराम पँवार व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि गौमाता हमारे लिए ईश्वर का अनमोल उपहार है और पूजनीय है।उन्होंने कहा कि सभी को गौसेवा करनी चाहिए।उनके भोजन पानी के आश्रय की व्यवस्था करनी चाहिए।सभी ने गौशाला में दीपावली भी मनाई।इस दौरान एलईओ शेर सिंह प्रधान, फार्मेसिस्ट बिजेंद्र चौहान,ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह,कॉन्स्टेबल विक्रांत सरोहा,जोगेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 नया आधार कार्ड बनवाना-अपडेट कराना हुआ दुश्वार।जनता की माँग साईबर कैफ़े पर उपलब्ध कराई जाए सुविधा