Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी की प्रतिमा, रातभर रही जयकारों की गूंज

धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी की प्रतिमा, रातभर रही जयकारों की गूंज

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-थाना क्षेत्र के गांव तांशीपुर में शोभायात्रा निकालकर संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की गई।
शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि संतो महापुरुषों के आशिर्वाद से सब कार्य सफल हो जाते है उन्होंने सभी से अधिक से अधिक शिक्षा हासिल करने की बात कहते हुए सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने की बात कही। शोभायात्रा उपरांत रात में आयोजित सत्संग में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से शाकाहारी जीवन जीते हुए संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज बाबासाहब अंबेडकर के विचारों का अनुसरण करने तथा अनुशासन के साथ शिक्षा, संस्कार और सभ्यता को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि संत व महापुरुष सभी के पूजनीय होते है जिनके विचारों पर चलने से समाज में समरसता आती है। मुख्य कलाकार चंदमुकेश एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान प्रधान राकेश पहलवान, जोगेंद्र कुमार, संजय कुमार, पोंपिन कुमार, गौतम कुमार, अमरदीप, तेजपाल मोगा, सोनू टपरी, बबलू चंद्रा, ललित यशराज, लक्की सम्राट, प्रिंस प्रधान, इलू बर्मन, विशाल, मुन्ना, ओमवीर, डॉ. मुकेश कुमार, राजेश कुमार, गुड्डू, गोविंद, प्रताप, शमशेर, मंजीत, विनय व संदीप समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनेकता में एकता की झलकियां दिखाते भव्य शोभा यात्रा से 58वें निरंकारी सन्त समागम का हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में शुभारम्भ