दीपावली महोत्सव:पूर्व सांसद ने कायम रखी आपसी सौहार्द की परंपरा, खुशियां की सांझी
उमंग,उत्साह उत्सव,और उल्लास का महापर्व है दीपावली :पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान
दीपावली प्रकाश को अंतर्मन में प्रज्वलित करने का हैपर्व-पूर्व सांसद
रिपोर्ट:अमित यादव मोनू
सहारनपुर-पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने दीपावली के पूर्व पर समस्त देश वासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली उमंग,उत्साह,उत्सव और उल्लास के साथ साथ खुशहाली और सुख समृद्धि का महापर्व है।
पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि दीपों का पर्व दीपावली बुराई पर अच्छाई ,अज्ञान से ज्ञान और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ये पर्व सभी देश वासियों के जीवन में एक नई ऊर्जा ,उत्साह और उजाला लेकर लाए ऐसी वो कामना करते हुए अपनी शुभ और मंगल कामना देते है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं में कहा कि हमारा देश में त्यौहार आपसी सौहार्द ,प्रेम और भाईचारा का संदेश देते आए और देते रहेंगे है। दीपावली जैसा महापर्व पर लोगो के जीवन हर पल खुशियों से भरे रहे और किसी की भी जिंदगी से कोई खुशियाँ कम ना हो। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा की तरह ये महापर्व मिल-जुल मनाते रहे। जिससे आपसी भाईचारा और सौहार्द हमेशा की तरह यूं ही क़ायम रहे ।हाजी फजलुर्रहमान ने आगे कहा कि ये पर्व प्रेम और आपसी सामंजस्य की भावना का प्रतीक है। जो सभी देशवासियों के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।गौरतलब है कि पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान सभी वर्ग और धर्म के लोगों के लिए आपसी भाईचारा की खुद एक बड़ी मिसाल है। सांसद बनने से पूर्व , सांसद के कार्यकाल के दौरान और आज भी वे सहारनपुर की आवाम में बेहद लोकप्रिय नेताओं में शुमार है।हाजी फजलुर रहमान को सभी धर्म और समुदाय के लोग हमेशा से ही सम्मान नजर की दृष्टि से देखा जाता है। वही पूर्व सांसद के निवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमेशा की तरह बड़ी संख्या लोगों ने आकर उनको दीपावली की मिठाई और उपहार दे कर उन्हें बधाई दी , तो वही दूसरी तरफ हाजी फजलुर्रहमान ने खुद भी अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के घर जाकर भी दीपावली की खुशियों में शरीक हुए।
0 टिप्पणियाँ