Ticker

6/recent/ticker-posts

योगी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें-भगत सिंह वर्मा

योगी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें-भगत सिंह वर्मा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

मुजफ्फरनगर -भाजपा की योगी सरकार चीनी मिल मालिक गन्ना विभाग प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल घोषित न किया। चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान व ब्याज तुरंत न दिलाया और घट तोली को तुरंत न रोका तो प्रदेश के गन्ना किसान सड़कों पर आकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

महावीर चौक भा कि यू वर्मा कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार प्रदेश में गन्ने का लाभकारी मूल्य₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें। और पिछले वर्षों का बकाया गन्ना भुगतान तत्काल चीनी मिलों से गन्ना किसानों को दिलाए। पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज भी चीनी मिलों से गन्ना किसानों को अविलंब दिलाया जाए। गन्ना किसानों को चीनी मिलों से ब्याज दिलाने के लिए माननीय हाई कोर्ट और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिए हुए हैं। शुगर कंट्रोल ऑर्डर 1966 के अनुसार जो चीनी मिल 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों को भुगतान नहीं करते हैं उन्हें 15% वार्षिक दर से गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान करना चाहिए। और बकाया गन्ना भुगतान व ब्याज वाली चीनी मिलों को गन्ना किसानों से दुलाई किराया भी काटने का अधिकार नहीं है। और धड़ल्ले से चीनी मील कांटो में भारी घटतोली कर रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि इस वर्ष गन्ना उत्पादन पर₹550 कुंतल लागत आ रही है। कृषि यंत्रों खाद बीज कीटनाशक दवा डीजल मजदूरी लगातार महंगी होने के कारण गन्ना उत्पादन लागत लगातार बढ़ती जा रही है। डॉ एम एस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सीटू प्लस 50% के अनुसार गन्ने का लाभकारी मूल्य 825 रुपए  कुंतल बैठता है। भगत सिंह वर्मा ने गन्ना किसानों को एकजुट होकर जनप्रतिनिधियों से प्रदेश में गन्ने का रेट बढ़ाने के लिए संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार को गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करना चाहिए और चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान व ब्याज दिलाना चाहिए जिसके लिए उन्होंने वादा किया था कि हम 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान दिलाएंगे। बैठक का संचालन करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा से सरकार बात करके गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें जो प्रदेश के गन्ना किसानों को आसानी से नगद दिया जा सकता है। गन्ना प्रदेश की आर्थिक रीढ़ है। जिससे प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष ₹50000 एक्साइज ड्यूटी के रूप में प्राप्त होता है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ शहिद अहमद विकास चौधरी गौरव राठी संजीव राठी सतपाल मलिक अमित चौधरी संदीप बालियान सुरेंद्र शर्मा सत्येंद्र सिंह चौधरी जयप्रकाश हरवीर चौधरी सरदार अर्जुन सिंह सरदार तेजपाल सिंह आदि ने भाग लिया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में रैंबो खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन