Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरुनानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला गया नगर कीर्तन

गुरुनानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला गया नगर कीर्तन

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-गुरुनानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा पंजाबी सभा द्वारा नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी सिख खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। 

रविवार को श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुद्वारा पंजाबी सभा के तत्वाधान में  नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गुरु ग्रन्थ साहिब को दरबार में विराजमान कर यात्रा प्रारम्भ हुई दरबार के आगे चल रहे पंच प्यारे वाहे गुरु का खालसा वाहे गुरु की फतेह के जय घोष से वातावरण धर्ममय बना हुए थे।महिलाएं दरबार के ठीक सामने दरबार के सम्मान में सफाई करती हुई चल रही थी वहीं अन्य महिलाएं कीर्तन से गुरुवाणी का गुणगान कर रही थी। शोभा यात्रा दिल्ली हाइवे से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार गली मौहल्लो से होते हुए गुरुद्वारे पहुंची। रास्ते मे श्रद्धालुओ ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। वही सिख युवाओ ने अपनी कलां की अमिट छाप छोड़ते हुए करतब दिखाई।पंजाबी सभा द्वारा चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार, पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी व रविंद्र चौधरी को पटका पहनाया गया।इस दौरान प्रधान मनजिंदर सिंह, मंत्री मदनलाल बाठला, ग्रन्थी सुरजीत सिंह, अंकुश छावड़ा, धर्मेंद्र कुमार, राजू छाबड़ा, सुरेश छाबड़ा, सन्नी बजाज, कविता, हरप्रीत, श्रुति, संगीता, पिंकी, कोमल, सुदेश, प्रियंका कौर आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड