गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये-नीरज चौधरी
रिपोर्ट अमान उत्ला खान
सहारनपुर- भाकियू पथिक की मासिक मीटिंग कलेक्टरेट परिसर में हुई जिसमें अधयझता जोनी मुखिया व संचालन राजा सैनी ने किया
मीटिंग में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा की गन्ने का भाव लागत को देखते हुए 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये क्योकि गन्ने का भाव वर्तमान में चीनी मूल्य के आधार पर नहीं, बल्कि सह उत्पादों के आधार पर किया जाना चाहिए। गन्ने से एथनॉल, चीनी, शराब, बिजली, गैस आदि का उत्पादन किया जा रहा है। खेती की लागत हर वर्ष महंगाई सूचकांक से भी अधिक बढ़ रही है। उत्पादन लगत अधिक होने के कारण वर्तमान मूल्य से किसानों को घाटा हो रहा है। गन्ना मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया गया है।पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हुई है। उर्वरक, कीटनाशी, डीजल, खरपतवारनाशी, कृषि की मजदूरी में भी लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि होने के कारण गन्ना उत्पादन लागत में भी भारी वृद्धि हो गई है एक कुतंल गन्ने पर 352 रूपये की लागत आ रही है जिलाध्यक्ष सोमवीर राणा ने कहा है कि जनपद सहारनपुर मे सहकारी समितियों मे लगभग 100 अवैध नियुक्तिया कर सचिवो द्वारा लगभग 20 करोड़ रुपये का बडा घोटाला कर लिया है जिससे प्रतीत होता है कि इन भृष्ट सचिवो पर सहकारी विभाग के बडे अधिकारीयो व भाजपा सरकार के बडे नेताओं का संरक्षण प्राप्त है मीटिंग के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम जिलाधिकारी सहारनपुर को ञापन सौपा जिसमे 1- गन्ना लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाये 2-जनपद सहारनपुर मे सहकारी समितियों मे सचिवो द्वारा लगभग 100 अवैध नियुक्तियां कर एक सदस्य से लगभग 20 लाख रुपये लिये गये हैं इसलिए सहकारी समितियों मे 20 करोड़ रुपये का बडा घोटाला हुआ है भृष्ट सचिवो ने पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई इनकी जांच करा कर भृष्ट सचिवो को निलंबित किया जाये 3- जनपद सहारनपुर के सभी राजवाहे व माईनर में सिंचाई के लिए पानी छोडा जाये 4- जनपद सहारनपुर की तीन शुगर मिलो पर गागनौली 63 करोड़, गागलहेडी 16 करोड़ टोडरपुर पर 12 करोड़ रुपये लगभग 92 करोड़ रुपये तीनों शुगर मिलो पर पिछ्ले सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये 5- आवारा पशुओं को पकड़ कर ग ऊशालाओ मे भिजवाया जाये ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज, जिलाध्यक्ष सोमवीर राणा, जोनी मुखिया, शेर सिंह,कुलवीर गुर्जर, पिरथी सिंह, प्रमोद शर्मा, सननवर, यशपाल सिंह, बलवीर, नीटू राणा, मांगेराम शर्मा आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ