Ticker

6/recent/ticker-posts

सदर बाजार कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश

सदर बाजार कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सदर बाजार कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे 50 हजार रूपए के इनामी वसीम उर्फ माडल उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की अभियुक्त के कब्जे से घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गई। 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि खानआलमपुरा निवासी वसीम उर्फ माडल जून माह 2024 में कचहरी पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था,जिसकी तलाश में पुलिस एवम खुफिया तंत्र की छापेमारी लगातार जारी रही,परन्तु वसीम उर्फ माडल पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर रहा।जिसे थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस स्वाट एवम सर्विलांस टीम ने उड़ीसा राज्य से गिरफ्तार कर लिया। वसीम उर्फ माडल उर्फ जोन थाना मण्डी क्षेत्र से एक हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद था तथा जून माह 2024 में सजा के डर से कचहरी में पेशी के दौरान अपने साथियो‌ की मदद से फरार हो गया था,जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी भी लगातार जारी रही।इधर वसीम उर्फ माडल उर्फ जोन के उड़ीसा राज्य में छुपे होने‌ की खबर जैसे ही सहारनपुर पुलिस को लगी थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में एक बड़ी पुलिस टीम का गठन‌ किया गया,जिसमें स्वाट टीम एवम सर्विलांस टीम के दिग्गज पुलिस के जवानों को भी शामिल कर उड़ीसा भेजा गया,जहां पर पुलिस टीम के जवानों ने उड़ीसा पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद थाना सत्यवादी जनपद पुरी उड़ीसा राज्य में छापेमारी करते हुए वसीम उर्फ माडल को पकड़ लिया। वसीम उर्फ माडल उर्फ जोन 50 हजारी ईनामी बदमाश था,जिसको पकड़ने में पुलिस टीम ने रात दिन एक कर दिया।जिस पर धारा 386/302/307/354/307/324-8/20 एनडीपीएस आर्म्स एक्ट,गुंडा एक्ट,गौवध अधिनियम,चोरी सहित अनेक गम्भीर धाराओं में अनगिनत मुकद्दमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं,जो थाना जनकपुरी का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया।इस हिस्ट्रीशीटर को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के अलावा उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार स्वाट टीम,गौरव,मनदीप,मोहसीन,सोनू शर्मा एवम गौरव‌ कुमार‌ शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा लगाया जाएगा रोजगार मेला