राजकीय आईटीआई में 30 नवम्बर को आयोजित होगा कैम्पस ड्राइव
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रत्येक माह एक कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को कैम्पस ड्राइव के अवसर पर रोजगार प्राप्त हो सकें।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में कैम्पस ड्राइव 30 नवम्बर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, में आयोजित किया जाएगा जिसमें हीरे मोटोकॉर्प नीमराना, राजस्थान द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।कैम्पस ड्राइव में तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जायेगा। कैम्पस ड्राइव में वर्ष 2021, 2022, 2023 एवं 2024 तक किसी भी ट्रेड से पास आउट महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 145 सेमी0 वजन 45 किलोग्राम एवं पुरूष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 162 सेमी0 एवं वजन 50 किग्रा0 से कम नहीं होना चाहिए। कम्पनी द्वारा चयन होने के उपरान्त अभ्यर्थी को प्रतिमाह 17,325 का भुगतान किया जाएगा साथ ही कम्पनी द्वारा 6 दिन होटल में रूकने के साथ-साथ कैन्टीन, आने-जाने हेतु वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिभाग करने हेतु 30 नवम्बर को प्रातः 10ः00 बजे अपना बायो डाटा एवं शैक्षित प्रमाण-पत्र के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित हों।
0 टिप्पणियाँ