Ticker

6/recent/ticker-posts

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियो ने जीते 29 पदक

 इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियो ने जीते 29 पदक

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय के नेतृत्व मे खिलाड़ियो ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में 29 पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहराया। विजेता खिलाडियो को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवा मे सम्पन हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार किया। जिसमे नीशू प्रजापत ने दो स्वर्ण पदक, भारती ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक, गौरांशी ने दो रजत पदक, श्री ने दो रजत पदक, तनु प्रजापत ने दो रजत पदक, लक्ष्मी ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक, तनु ने दो कांस्य पदक, आयुष कुमार ने दो स्वर्ण पदक, विवेक ने दो रजत पदक, सौरभ ने दो रजत पदक, अनिकेत ने एक स्वर्ण, तेजश ने दो रजत पदक, अंश ने दो कांस्य पदक, मोहनद ने एक रजत व एक कांस्य पदक, दक्ष ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर खेल का परचम लहराया दिया। चैंपियनशिप मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियो को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में खिलाड़ियो के द्वारा 29 पदक जीतने पर बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने विजेता खिलाड़ियो को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि सहारनुपर जनपद के देवबंद मे स्थित बसंत कराटे एकेडमी मे खिलाड़ियो को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन