Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री महावीर भगवान 2551 वा का निर्वाण कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

श्री महावीर भगवान 2551 वा का निर्वाण कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान- जैन धर्म के 24वे तीर्थकर श्री महावीर भगवान 2551 वा का निर्वाण कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

प्रातः मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक और शांतिधारा कर पूजन किया। भगवान महावीर स्वामी को 24 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। लाडू चढ़ाने का सौभाग्य विद्यासागर मनोज कुमार जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। जैन मान्यता के अनुसार आज के दिन जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर महावीर स्वामी को बिहार राज्य के पावापुरी सिद्धक्षेत्र से निर्वाण प्राप्त हुआ था। प्रातः से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। गौतम गणधर स्वामी और महावीर स्वामी की पूजा मुख्य रूप से की गई। बैंड बाजे के साथ इंद्र बने श्रद्धालुओ के द्वारा मंदिर की परिक्रमा की गई। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, शशांक जैन, भूपेंद्र जैन, आर्जव जैन, सुधीर जैन, विशु जैन, अतुल जैन, अमित जैन, आकाश जैन, अनुराग जैन, प्रशांत जैन, अन्नू जैन, अभिषेक जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पीएम कुसुम योजनान्तर्गत निजी ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन हेतु 15 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन