Ticker

6/recent/ticker-posts

बिडवी शुगर मिल के पराई सत्र 24 25 का हुआ शुभारंभ

बिडवी शुगर मिल के पराई सत्र 24 25 का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बिडवी शुगर मिल के पराई सल 24 25 का विधिवत पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। किसान दिन एवं गौ सेवा समिति के अध्यक्ष बिट्टू लम्बरदार ने बताया हममें शुगर मिल को चलवाने के लिए 10-12 वर्षो तक सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया है

लाठी डण्डे और मुकदमे लगवाने का काम किया है। तब शुगर मिल माननीय मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार गत वर्ष शुगर मिल चली । लेकिन गत मिल के पास गन्ना कम होने के कारण शुगर मिल का पेराई सत्र बहुत छोटा रहा। इस वर्ष क्षेत्र में काफी गन्ना है जिस कारण पेराई सब अच्छा हेगा। समिति के सचिव अनुप ने बताया मिल बंद होने के कारण क्षेत्र के किसानों की माली हालत बहुत खराब हो गयी थी। मिल चलने से किसानो की स्थिति में सुधार होगा और युवाओं रोजगार मिलने का काम होगा।यूनिट हेड अश्विनी तोमर ने बताया कि इस बार शुगर मिल समय से चल रही है प्लोर गन्ना थी फिल के पास है। इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान ने बिट्टू लम्बरदार जीएम कॅम- संतोष सिंह, विकास सिंह, एचआर हेड अभम बाय वाजपेयी, किसान मदीपाल, प्रमोद प्रधान, सतीष कुमार, विनोद प्रधन दिप्रधान, भुप सिंह, मांगेराम, सुंदर सिंह, राजनीश, चरण सिट जाभी राम, सुरज प्रधान आदि बडी संख्या में किसान मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पाइनवुड स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित