थाना मंडी पुलिस ने 15 हजार के इनामी समेत दो बदमाश किए गिरफ्तार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- मंडी कोतवाली पुलिस ने चैन स्नैचिंग व लूट के मुकदमे में वांछित 15 हजार रूपए के इनामी बदमाश समेत दो अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो सोने की चैन, एक मोटरसाइकिल, दो चाकू व 12 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को बताया कि 2 अक्टूबर को वादी मयंक गर्ग पुत्र ओमप्रकाश गर्ग ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाश उसकी माता के गले से चैन लूटकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। श्री मांगलिक ने बताया कि आज मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह सोलंकी, उपनिरीक्षक अतुल कुमार व उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए 2 अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे इरशाद उर्फ लड्डू पुत्र शहीद निवासी किदवई नगर निकट मक्की मस्जिद थाना खालापार मुजफ्फरनगर व अंकुर उर्फ पंकज पुत्र महावीर उर्फ भीम निवासी ग्राम ग्राम बासौली उर्फ नसौली थाना रमाला जनपद बागपत को विश्वास नगर संकलापुरी रोड से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चैन पीली धातु, एक मोटरसाइकिल, दो नाजायज चाकू व 12 हजार 300 रूपए की नगदी बरामद कर ली। एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी इरशाद उर्फ लड्डू पर 15 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों ने बेहट बस अड्डे के पास से एक महिला के गले से सोने की चैन छिनी थी तथा देवबंद से भी एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा दो महिलाओं के गले से भी चैन लूटी थी। आरोपियों ने बताया कि हमने थाना छपार में राह चलते दो मोटरसाइकिल सवारों से भी लूटपाट की थी। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मामलों में मकदमें दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ