Ticker

6/recent/ticker-posts

1दिसमबर को मनाया जाएगा भगवान वाल्मीकि मूर्ति स्थापना दिवस

1 दिसमबर को मनाया जाएगा भगवान वाल्मीकि मूर्ति स्थापना दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि भावाधस भारत की एक विशेष बैठक का आयोजन प्राचीन भगवान वाल्मीकि मन्दिर रेलवे स्टेशन पर आयोजित की गई सर्वप्रथम वीरोत्तम अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत के दुवारा भगवान वाल्मीकि जी का मूलमंत्र किया गया सभा का संचालन गौरव चौहान जिला अध्यक्ष भावाधस  ने किया एवं सभा की अध्यक्षता वीरोत्तम अजय बिरला ने की

अजय बिरला ने कहा कि भगवान वाल्मीकि मूर्ति स्थापना दिवस समारोह में वीरेश विजय दानव जी राष्ट्रीय मुख्य संचालक भावाधस भारत पूर्व मंत्री पंजाब सरकार की अध्यक्षता में पूरे देश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु 1दिसमबर को भगवान वाल्मीकि मूर्ति स्थापना दिवस समारोह अमृतसर पहुंचेंगे अजय बिरला ने कहा कि सहारनपुर से लगभग 500श्रदालु पहुंचेंगे ज्यादातर संगत रेल मार्ग एवं बसों के दुवारा अमृतसर पहुंचेगी अजय बिरला ने हरियाणा सरकार और आन्ध्र प्रदेश की सरकार का धन्यवाद किया जिन्होंने आरक्षण में वर्गीकरण को लागू किया और अन्य प्रदेशों की सरकार से भी मांग है कि शीघ्र ही आरक्षण में वर्गीकरण लागू किया जाए ताकि वंचित अनुसूचित समाज को इसका लाभ मिल सके भावाधस लगातार समाज के अन्दर से अन्धविश्वास, नशाखोरी पाखंडवाद, कन्या भ्रूणहत्या हत्या, दहेज प्रथा अज्ञानता रुढ़िवादी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म कर समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही है और भगवान वाल्मीकि जी और महापुरुषों की विचारधारा को हर घर पहुंचाने का कार्य कर रही हैवक्ताओं ने अध्यक्ष की अनुमति लेकर जिला वाल्मीकि सभा के चुनाव पर भी चर्चा कि एवं मुख्य संरक्षक जिला वाल्मीकि सभा सहारनपुर श्री विसमबर सिंह जी को अवगत कराया कि जिला अध्यक्ष का कार्य काल पूरा हो चुका है शीघ्र ही चुनाव कराया जाये इसमें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही चुनाव होगा सभा में उपस्थित विसमबर सिंह,बिरजमोहन सूद, राहुल बोहत ,पिरतीम प्रेमी, सुनेष समर्पित,सुलेख चन्द, आनन्द बिरला, डेविड ढिगिया,अजय ढिलोढ, हिमांशु चांवरिया, राजकुमार बिरला, सुशील भारती, विकास महरोल, मुकेश कुमार, सन्नी, सन्त प्रकाश, राजकुमार नुमाइश कैम्प,रमन कुमार, हुक्म चन्द,पारस, निकुंज बिरला आदि  मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हर्ष व्यक्त किया